कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में 14516 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले और 375 मौतों के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 395048 हो गई, जिसमें 168269 सक्रिय मामले, 213831 ठीक हो चुके लोग और 12948 मौतें शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 19 जून तक कुल 66,16,496 सैंपलों का टेस्ट किया गया। पिछले 24 घंटों में 1,89,869 सैंपलों का टेस्ट किया गया।देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में सबसे ऊपर महाराष्ट्र है।