डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होने वाली दिल बेचारा फिल्म की प्रमोशन करेंगे राजकुमार राव

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने सभी को हैरान की दिया है। उनके जाने के बाद से उनके फैंस और स्टार्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धां​जली दे रहे हैं। सुशांत सिंह के सुसाइड के बाद से ही उनके फैंस में काफी गुस्सा देखने के मिला है। वहीं अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी है। एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्‍म ‘द‍िल बेचारा’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है। सुशांत की ‘दिल बेचारा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि उनके फैंस और कुछ स्टार्स चाहते थे उनकी ये स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो। लेकिन, मेकर्स ने डिज्नी हॉटस्टार पर उनकी फिल्म रिलीज करने का फैसला लिया है।

सुशांत सिंह की फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होने जा रही है। सुशां​त सिंह के खास दोस्त एक्टर राजकुमार राव उनके निधन से काफी दुखी हैं। उन्होंने एक्टर के निधन के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘आपकी याद आएगी भाई।’

https://www.instagram.com/p/CB25XMQJkPW/?utm_source=ig_embed

वहीं अब राजकुमार राव, सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का प्रमोशन कर रहे हैं। बता दें गुरुवार दोपहर को यह ऐलान किया गया है कि सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को 24 जुलाई ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जारी किया जाएगा। इसके तुरंत बाद राजकुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।

राजकुमार राव ने ही नहीं बल्कि उनकी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और भूमि पेडनेकर भी आगे आई हैं। श्रद्धा कपूर और भूमि पेडनेकर ने सुशांत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ का पोस्ट अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर शेयर किया है।

आपको बात दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2013 में फिल्म ‘काय पो छे!’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सुशांत के अभिनय की जमकर तारीफ की हुई। ‘काय पो छे!’ के बाद उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘केदारनाथ’ और ‘छिछोरे’ जैसी बड़ी फिल्में की थीं। वहीं उनकी अगली फिल्म ‘दिल बेचारा’ भी रिलीज के लिए लगभग तैयार है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com