गोरखपुर में सोमवार को 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें से छह पूर्व में संक्रमित एडीजी कार्यालय के इंस्पेक्टर के संपर्क वाले हैं, जिनमें उनका ड्राइवर, बेटा, बेटी, पत्नी व किरायेदार हैं। इसके अलावा एक एडीजी कार्यालय के कर्मचारी भी हैं। नार्मल स्थित एक प्रेस के 25 वर्षीय युवक, खुर्रमपुर के 20 व 50 वर्षीय व्यक्ति, सूर्यकुंड निवासी 35 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा पूर्व में संक्रमित पाए गए एडीजी कार्यलय के इंस्पेक्टर के 26 वर्षीय बेटे, 17 वर्षीय बेटी, 52 वर्षीय पत्नी, 37 वर्षीय किरायेदार व 25 वर्षीय ड्राइवर के नमूने पॉजिटिव आये हैं। साथ ही एडीजी कार्यालय के 60 वर्षीय कर्मचारी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सभी के मोहल्ले सील कर सैनिटाइजेशन कि प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
संत कबीरनगर में एक साथ मिले कोरोना के 14 मरीज
बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर से सोमवार को संतकबीर जिले की जारी की गई रिपोर्ट में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर अब 232 हो गई है।
जनपद के सेमरियावां ब्लाक के पांच, पौली ब्लाक के तीन, मेंहदावल ब्लाक के दो, सांथा ब्लाक के एक, बेलहरकलां ब्लाक के एक, नाथनगर ब्लाक के एक तथा एसजीपीजीआइ- लखनऊ में भर्ती एक मरीज समेत कुल 14 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
लखनऊ में भर्ती व्यक्ति को छोड़कर शेष 13 पॉजिटिव मरीजों को सेंट थामस इंटर कालेज-खलीलाबाद के कोरोना एल वन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। अब तक 7,320 स्वाब के सैंपल की जांच कराई गई है। इसमें 6,224 निगेटिव और 232 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। अब तक सात लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना वार्ड में भर्ती 157 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने यह जानकारी दी है।
रोडवेज बस चालक समेत दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले
बस्ती जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव जारी है। रविवार को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर व जिला अस्पताल से 400 की जांच रिपोर्ट जारी की गई। 398 निगेटिव जबकि रोडवेज बस चालक समेत दो पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ बस्ती जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 351 हाे गई है। अब तक कोरोनो से 15 की मृत्यु हो चुकी है।
कोरोना संक्रमित नए मरीजों में बस्ती डिपो में तैनात 50 वर्षीय संविदा चालक भी है। जांच रिपोर्ट जब आई तो उस समय चालक बस लेकर बढ़नी जाने को तैयार था। आनन फानन में चालक को तत्काल नीचे उतारा गया और उसे एंबुलेंस से लेवन-वन अस्पताल रुधौली भेज दिया गया। बीते 23 जून को 25 रोडवेज चालकों का रेंडम सैंपल लिया गया था। शहर के पुरानी बस्ती क्षेत्र का एक युवक संक्रमित मिला है। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराए थे। संदिग्ध दिखने पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। ट्रूनेट मशीन से जांच हुई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। इस युवक को लेवन-वन अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है। अब तक 248 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 86 है। जिले में अब तक 10740 सैंपल लिए जा चुके हैं। 10268 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 472 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जिला अस्पताल में स्थापित ट्रू-नेट मशीन से अब तक हुई जांच में चार संक्रमित मिले हैं। एक की मृत्यु हो चुकी है।