Breaking News

मेक्सिको में बढ़ता जा रहा कोरोना का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में यहां पर 5681 मामले आए सामने

मेक्सिको में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां पर 5,681  मामले सामने आए हैं। अब यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 2,30,000 के पार पहुंच गया है। वहीं मरनेवालों की संख्या 28, 510 तक पहुंच गई है। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। इस वक्त इस वायरस का कोई भी कारगर इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में सभी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।

इस वक्त सिर्फ भारत में 6 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पूरी दुनिया में 1 करोड़ के पार संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया है वहीं मरनेवालों कीसंख्या 5 लाख 14 हजार के पार पहुंच गई है। पूरी दुनिया में इस वायरस से सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 27 लाख 28 हजार के पार पुहंच गई है वहीं मरनेवालों की संख्या 1 लाख 30 हजारके पार पहुंच गई है। यूएस के बाद ब्राजील, रुस, भारत जैसे देश सबसे ज्यादा संक्रमित देश है।

इस बीमारी से बचने के लिए कई देशों ने अपने यहां पर भी लॉकडाउन भी लगाया, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना पड़ा। इसके बाद धीरे स्थिति को ठीक करने के लिए कई देशों ने अपने यहां पर लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दी, जिसके बाद संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ने लगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com