कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के चलते ईरान में फंसे 40 भारतीय मछुआरे बुधवार को तमिलनाडु लौट आए हैं। कन्याकुमारी, नागपट्टिनम, थुथुकुडी, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डलोर, थिरुनेलवेली के इन मछुआरों को संबंधित जिला अधिकारियों को सौंप दिया गया है। मछुआरों को वापस आने के बाद 14 दिनों के क्वारंटाइ में रहने को कहा गया है।