Vivo ने अपनी X50 सीरीज के दो स्मार्टफोन को Vivo X50 और Vivo X50 pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने X50 के दो वेरिएंट 8GB रैम 128GB और 8GB रैम 256GB स्टोरेज ऑप्शन को पेश किया है। Vivo X50 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपए है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपए है। वहीं Vivo X50 Pro स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इसकी कीमत 49,990 रुपए है। इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी। हालांकि ग्राहक फोन की आज से ही प्री-बुक कर पाएंगे। कंपनी ने Vivo X50 स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Frost Blue और Glaze Black में पेश किया है।
Vivo X50 स्पेसिफिकेशन
Vivo X50 स्मार्टफोन में 6.56 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्पले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz होगा। फोन Snapdragon 765G Soc प्रोसेसर के साथ आएगा, जो एंड्रॉइड 10 बेस्ड लेटेस्ट FunTouchOs आधारित होगा। फोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, जबकि बाकी तीन अन्य कैमरे 13MP, 8MP और 5MP के होंगे, जबकि रियर कैमरा 32MP का होगा। साथ ही 4,200mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
Vivo X50 Pro स्पेसिफिकेशन
Vivo X50 स्मार्टफोन Vivo X50 का टॉप एंड मॉडल होता है, जो 6.56 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्पले के साथ आता है। इसका भी रिफ्रेश्ड रेश्यो 90 हर्ट्ज होगा। साथ ही यह फोन Snapdragon 765G प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके रियर पैनल पर क्वॉड कैमरे दिए जाएंगे। फोन एंड्राइड 10 आधारित होगा। रियर पैनल पर चार कैमरे दिए जाएंगे। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। वहीं, बाकी तीन कैमरे 13MP, 8MP और 8MP वाले होंगे, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन में पावरबैकअप के लिए 4,315mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। फोन में सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।