Boult ने Audio Truebuds और नया True Wireless Stereo को भारत में किया लॉन्च

Boult ने Audio Truebuds और नया True Wireless Stereo (TWS) को भारत में लॉन्च कर दिया है। Boult Audio TrueBuds की कीमत 2,499 रुपए है, जबकि Bolt Audio pro Buds ट्रूवायरलेस ईयरफोन को 2,999 रुपए में पेश किया गया है। ट्रू वायरलेस ईयरफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। ट्रूवायरलेस ईयरफोन दो कलर ऑप्शन रेड ब्लैक और ग्रे ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Boult के ट्रू बड्स और ईयरबड्स का मुकाबला भारत में Redmi Earbuds और Realme Buds Q से होगा। Bolt ऑडियो ट्रूबड्स में टच कंट्रोल और IPX7 वाटर रजिस्टेंस मिलेगाा। साथ ही कई प्रीमियम फीचर दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक इन ऑडियो में पावरफुल बैटरी बैकअप मिलेगा, साथ ही CVC न्वाइज कैंसिलेशन फीचर दिया जाएगा।

Boult Audio TrueBuds स्पेसिफिकेशन

Boult ऑडियो ट्रूबड्स में टच कंट्रोल फीचर दिया जाएगा, जो यूजर्स को प्लेबैक, कॉलिंग करने के अलावा कॉल रिसीव करने का ऑप्शन उपलब्ध कराएगा। साथ ही वॉयस असिस्टेंट टच सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि ट्रूबड्स में दिया IPX7 वाटर रजिस्टेंस रेटिंग यूजर्स के इस्तेमाल के हिसाब से काफी मददगार होगा। मतलब अगर Buds को शार्ट पीरियड के लिए पानी में पूरी तरह से डुबा दिया जाएं, तो भी Bolt Audio TrueBuds खराब नहीं होगा। इसे न्वाइज कैंसिलेशन के साथ वाटर रजिस्टेंस के साथ अफोर्डेबल प्राइस में पेश किया गया है।

Boult के दावे के मुताबिक Boult Audio TrueBuds में सिंगल चार्जिंग में 8 घंटों का प्लेबैक टाइम ऑफर किया जाता है। इसके अलावा ट्रूबड्स् को केस की मदद से दो बार फुल चार्ज किया जा सकता है। मतलब केस के साथ चार्जिंग में ट्रूबड्स को 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एक अल्ट्रा लेटेंसी मोड दिया गया है, जिससे फोन पर गेम खेलते वक्त ट्रूबड्स का इस्तेमाल काफी स्मूथ रहेगा। Boult TrueBuds ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलेगा। इसके अलावा यह 6mm ड्राइवप से लैस होगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com