OnePlus Nord को आज शाम 7:30 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से महज कुछ घंटे पहले ही इसकी कीमत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा है। इस स्मार्टफोन की कीमत ट्विटर पर 19,999 रुपये बताई जा रही है। भारत में ‘Nord At 19999’ करके हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के कीमत का खुलासा तो लॉन्च के बाद ही होगा, लेकिन इस हैशटैग के ट्रेंड होने पर इसे खरीदने वाले यूजर्स की आंखों में चमक आ गई है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करके अपनी खुशी का इजहार किया है। साथ ही, कई मीम्स भी ट्विटर पर पोस्ट किए गए हैं।
OnLeaks ने इस स्मार्टफोन की कीमत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जिसमें इसकी कीमत 19,999 रुपये बताई जा रही है। पहले ही इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपये से कम कीमत होने का दावा किया जा रहा था। OnePlus Nord का लॉन्च इवेंट आज शाम 7:30 बजे कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल पर आयोजित किया जाएगा। यह पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे AR टेक्नोलॉजी के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus Nord को भारत के अलावा यूके और मलेशिया में भी लॉन्च किया जाएगा। ये क्लालकॉम स्नैपड्रैगन 765G 5G चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। OnePlus Nord के फीचर्स की बात करें तो इसे ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 90Hz का दिया जा सकता है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48MP का हो सकता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का टेलिफोटो और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP + 5MP का वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है, जिससे 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिल सकेगी।
फोन 4,200mAh की बैटरी और 30W की डैश फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। फोन Android 10 पर आधारित Oxygen OS के साथ आ सकता है। OnePlus Nord के साथ कंपनी अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स OnePlus Buds को भी लॉन्च करेगी। OnePlus Buds के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसका लुक और डिजाइन काफी हद तक AirPods की तरह देखने को मिल सकता है। ये ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हाफ इन-ईयर डिजाइन के साथ आ सकता है। यह ट्रू वायरलेस ईयरबड्स एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर और बड़े ऑडियो ड्राइवस के साथ आ सकता है। ये वाटर और स्वेट प्रूफ होगा। इसे एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।