MP में ITI में प्रवेश के लिए अब 31 जुलाई तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग

मध्यप्रदेश में  आईटीआई में प्रवेश के लिए अब 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग करा सकते हैं। अगस्त 2020 से प्रारंभ नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया की जा रही है। शासकीय अथवा प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा।

संचालक कौशल विकास एस धनराजू ने बताया कि अब तक लगभग 61 हजार 499 रजिस्ट्रेशन और 55 हजार 755 अभ्यार्थियों ने च्वाइस फिलिंग की है। इस सत्र में अन्य राज्यों के आवेदकों के प्रवेश की व्यवस्था निर्धारित की गई है। एमपी ऑनलाइन में रजिस्ट्रेशन तथा गलती सुधार एवं इच्छुक संस्थाओं में व्यवस्थाओं की प्राथमिकता के क्रम का विकल्प तथा च्वाईस फिलिंग में गलती पोर्टल पर सुधार सकते है। इस सत्र में आवेदक 100 विकल्प भर सकते है। प्रवेश की कार्यवाही मेरिट के अनुसार निर्धारित है। चयनित अभ्यार्थी जिसे उसका प्रथम विकल्प आवंटित हुआ है, यदि वह प्रवेश नहीं लेता है, तो उसका प्रवेश निरस्त हो जाएगा। वह आगे की काउंसिलिंग के लिए पात्र नहीं होगा। प्रदेश में 243 शासकीय तथा 900 प्राइवेट मिलाकर कुल 1200 आईटीआई है। शासन द्वारा शासकीय आईटीआई में तीन वर्षों से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लागू है। अशासकीय आईटीआई में पिछले वर्ष से इसे शुरू किया गया है। इस वर्ष दसवीं कक्षा के परिणाम में देरी के कारण आईटीआई प्रवेश की अंतिम तिथि को 19 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com