दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 31 स्थित निठारी के रोटरी ब्लड बैंक में कोविड-19 मरीजों के लिए स्थापित प्लाज्मा बैंक का शनिवार को प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जानकारी भी ली। प्लाज्मा बैंक के उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी सुहास एल वाई और पुलिस आयुक्त आलोक सिंह भी मौजूद थे।
जिले में पांच लैब में हो रही है जांच:
वर्तमान में आई सीएमआर से मान्यता प्राप्त पांच लैब में कोरोना की जांच हो रही हैं। इनमें सेक्टर 62 नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल (एनआईबी), कासना स्थित लराजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआइ, सेक्टर 128 स्थित जेपी हॉस्पिटल व ग्रेटर नोएडा इस्थित शारदा अस्पताल, लाल पैथ लैब शामिल है। इसके अलावा जिले के अन्य निजी अस्पताल व पैथोलॉजी लैब में सैम्पल लेकर मान्यता प्राप्त लैब में जांच के लिए भेजा जाता था। इन लैब में प्रतिदिन 2000 से अधिक सैम्पल जांच की क्षमता है।