नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2020 और UPSC NDA/NA परीक्षा फॉर्म में सुधार करने के लिए एक बार फिर करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार 31 जुलाई 2020 तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल साइट nta.ac.in पर अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। जेईई मेन और एनडीए की परीक्षा तारीख में क्लैश होने की वजह से उम्मीदवारों को यह मौका दिया जा रहा है।
पहले भी ओपन हुई थी विंडो
परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करते हुए उम्मीदवार को यह बताना होगा कि यह किन-किन परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले है। इसके लिए कैंडिडेट्स 31 जुलाई तक एजेंसी को इस बारे में जानकारी दे सकते हैं कि यह दोनों परीक्षा में शामिल हो रहे हैं या सिर्फ एक। इससे पहले स्टूडेंट्स को 4 से 20 जुलाई तक भी यह मौका भी दिया था। जिसके बाद अब एनटीए ने एक बार फिर करेक्शन विंडो खोल दी है।
6 सितंबर को होगी दोनों परीक्षा
दरअसल, जेईई मेन 2020 और UPSC NDA/NA परीक्षा की तारीखों में हो रहे टकराव को लेकर हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की है कि परीक्षार्थी चितिंत न हों। दोनों परीक्षाएं आपस में क्लैश नहीं होंगी। इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा। इस बार कोरोना की वजह से परीक्षा में हुई देरी के बाद अब जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। वहीं, 6 सितंबर को ही यूपीएससी एनडीए और एनए (I) 2020 परीक्षा का भी आयोजन किया जाना है।