कुमाऊं में कोरोना संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। रविवार को शाम आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कुमाऊं में 86 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही ऊधमसिंहनगर में संक्रमितों की संख्या पार हो गई है, जबकि नैनीताल में करीब पहुंच गई है। ऊधमसिंहनगर जिले में 79, नैनीताल में 4 और अल्मोड़ा में तीन की रिपोर्ट रविवार देर रात तक पॉजिटिव आई। नैनीताल जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 931, ऊधमसिंहनगर जिले में 1025, अल्मोड़ा में 267, पिथौरागढ़ में 105, चम्पावत में 96, बागेश्वर में 110 हो गई है। बागेश्वर में तीन एक्टिव केस हो गए हैं।
माऊं में जिलेवार कोरोना का ग्राफ
ऊधमसिंहनगर : जिले में रविवार को 79 संक्रमित मिले। जबकि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1025 हो गई है। जिले में 587 केस एक्टिव हैं और छह संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 20720 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
नैनीताल : नैनीताल में रविवार को चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 931 हो गई है। जिले में 381 केस एक्टिव हैं। अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 14141 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
अल्मोड़ा : जिले में शनिवार को तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 667 हो गई है। जबकि सक्रिय केस बढ़कर 62 पहुंच गए हैं। दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। जिले में 8227 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
चम्पावत : चम्पावत जनपद में शनिवार को 9 संक्रमित मिले हैं। जिले में कुल पॉजिटिव केस 96 हो गए हैं। अब जिले में 35 एक्टिव केस हैं। अब तक कोरोना से एक की मौत हुई है। 5168 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए जा चुके हैं।
बागेश्वर : बागेश्वर जिले में अब तक कुल 98 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय केस की संख्या तीन है। जिले में 3146 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
पिथौरागढ़ : जिले में शनिवार को 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या सौ की संख्या को पार करते हुए 105 हो गई है। वर्तमान में 35 केस सक्रिय हैं। जिले में फिलहाल अब तक किसी की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई है। कुल 5526 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।