फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी हैl इसके बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपना मत व्यक्त किया हैl उन्होंने लिखा है, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बादसीबीआई जांच होगीl सच की हमेशा जीत होती हैl’ गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग चल रही थीl इसके लिए पूरे विश्व में कई प्रार्थना सभाओं का भी आयोजन किया गया थाl
इसके अलावा बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने के लिए जुटे हुए थेl अब सर्वोच्च न्यायालय ने परिस्थिति की गंभीरता को समझते हुए सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच को स्वीकार कर लिया हैl गौरतलब है कि इसके पहले केंद्र सरकार यह मामला प्रवर्तन निदेशालय को जांच के लिए दे चुका हैl इस मामले में रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ कई घंटे की पूछताछ भी प्रवर्तन निदेशालय कर चुका है लेकिन यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ थाl
अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच से सुशांत की मौत कैसे हुई, इसका सच बाहर आने की पूरी अपेक्षा हैl इसके पहले मुंबई पुलिस ने लगातार कई लोगों से पूछताछ की और पूछताछ के बावजूद किसी नतीजे पर नहीं पहुंचीl इसके चलते महाराष्ट्र पुलिस की काम करने की शैली पर भी कई लोगों ने आरोप लगाएl इसी बीच बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता के निवेदन पर सुशांत सिंह राजपूत मामले में एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच के लिए सीबीआई को दिया हैl
इसके पहले बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है और इसमें अंकिता लोखंडे, कंगना रनोट, श्वेता सिंह कीर्ति और शेखर सुमन जैसे लोगों ने किया हैl