ऊधमसिंनगर जिले के किच्छा में एसपीओ से मारपीट में पांच वर्ष की बच्ची के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामला लालपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है। सोमवार को लालपुर में एसपीओ अकांक्षा तिवारी व उसके पिता आरएएफ में एसआइ हरीश चंद्र तिवारी पर हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने हरीश चंद्र तिवारी की तहरीर पर गुडिय़ा, लक्की, लक्की की पत्नी व लक्की की बेटी सहित तीन-चार अन्य युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद जब तस्वीर सामने आई तो पता लगा कि लक्की की शादी ही सात वर्ष पहले हुई है और उसकी एक ही बेटी है जो पांच वर्ष की है। लालपुर में जब यह बात फैली तो लोगों में कानाफूंसी तेज हो गई। हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा था कि आखिर पांच वर्ष की बच्ची कैसे किसी को मार सकती है। लक्की की बेटी के खिलाफ म़ुकदमा दर्ज होने की बात लालपुर में तेजी से फैली तो हर कोई इस बात की चर्चा करता दिखाई दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा उमेश मलिक ने कहा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। उसमें आरोपित की उम्र का उल्लेख नहीं होता है। यह जांच का विषय है, विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे पुलिस उसके मुताबिक कार्य करेगी।