यूक्रेन में पिछले 24 घंटों में 2,134 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए। यह देश में एक दिन में दर्ज होने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्री मैक्सीम स्टेपानोव ने गुरुवार को कहा। पिछले दिन कोरोना के 1,967 मामले दर्ज किए गए थे। बताया गया कि देश में हाल ही में कुछ प्रतिबंधों को फिर से लागू करने के बावजूद नए मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। यहां कोरोना के अब तक 98,537 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 2134 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।