महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 346 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं और दो संक्रमित जवानों की मौत की खबर है। राज्य में कोरोना संकमित पुलिसकर्मियों की संख्या अब बढ़कर 14,641 तक पहुंच चुकी है जिसमें से 2,741 जवान सक्रिय हैं और 11,752 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक 148 पुलिसकर्मियों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, बीते 24 घंटों में 14,718 नए मरीज सामने आये और 355 की मौत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7,33,568 तक पहुंच चुका है जिनमें से अब तक 7,33,568 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 23,444 की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी 1,78,234 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
वहीं मुंबई में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 1,350 नए मामले सामने आये और 30 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अनुसार राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1,40,882 तक पहुंच चकुी है जिनमें से 1,13,577 मरीज स्वस्थ हो अस्पताल से घर जा चुके हैं जबकि 19,460 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुंबई में अब तक 7,532 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।