पीएम केयर्स फंड में 5 दिनों में 3076 करोड़ रुपये मिले हैं. अब इसी को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर से तंज कसा है. हाल ही में कांग्रेस ने एक बार फिर से पीएम केयर्स फंड को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं. जी दरअसल हाल ही में पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने दावा किया कि ‘PM CARES FUND के ऑडिटर्स ने पुष्टि की है कि 26 से 31 मार्च, 2020 के बीच केवल 5 दिनों में फंड को 3076 करोड़ रुपये मिले.’
इसी के साथ अपने एक ट्वीट को लिखकर उन्होंने सवाल किया है कि, ‘इन दयालु दाताओं के नाम प्रकट नहीं किए जाएंगे. क्यों?’ आप देख सकते हैं उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट किये हैं. वहीँ अपने ट्वीट में चिदंबरम ने आगे कहा कि, ‘प्रत्येक अन्य एनजीओ या ट्रस्ट एक सीमा से अधिक राशि दान करने वाले दानकर्ताओं के नाम प्रकट करने के लिए बाध्य है. इस दायित्व से PM CARES FUND को छूट क्यों है?’ इसी के साथ पी चिदंबरम ने कहा कि, ‘दान पाने वाला ज्ञात है. दान पाने वाले के ट्रस्टी ज्ञात है. तो ट्रस्टी,दानदाताओं के नाम उजागर करने से क्यों डर रहे हैं?’
PM CARES FUND के ऑडिटर्स ने पुष्टि की है कि 26 से 31 मार्च, 2020 के बीच केवल 5 दिनों में फंड को 3076 करोड़ रुपये मिले।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 2, 2020
PM CARES FUND के ऑडिटर्स ने पुष्टि की है कि 26 से 31 मार्च, 2020 के बीच केवल 5 दिनों में फंड को 3076 करोड़ रुपये मिले।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 2, 2020
आप सभी को हम यह भी बता दें कि कोरोना वायरस के मामले आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड बनाया था. वहीँ इस फंड में आम लोग भी दान करते नजर आए थे. इसी बीच कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां हर दिन इसकी पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाते हुए नजर आई थी. अब तक भी सवालों का सिलसिला जारी है.
लेकिन इन दयालु दाताओं के नाम प्रकट नहीं किए जाएंगे। क्यों?
प्रत्येक अन्य एनजीओ या ट्रस्ट एक सीमा से अधिक राशि दान करने वाले दानकर्ताओं के नाम प्रकट करने के लिए बाध्य है। इस दायित्व से PM CARES FUND को छूट क्यों है?— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 2, 2020