मुंबई में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 बतायी गयी। भूकंप का केंद्र उत्तरी मुंबई से 91 किलोमीटर दूर 10 किमी गहरायी में था। हालांकि इससे अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पालघर में तीन दिन पहले मंगलवार को अपरान्ह 3 बजकर 47 मिनट पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गये थे।
भूकंप के झटके महसूस होते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आये थे। हालांकि इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी।
इससे पूर्व 28 जुलाई को महाराष्ट्र के पालघर में रात एक बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये थे । नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गयी थी। भूकंप की तीव्रता कम थी इसलिए इससे किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आयी थी। पालघर में 24 जुलाई रात 12 बजकर 26 मिनट पर भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। रिक्टर स्केल पर इसकी 3.1 मापी गयी थी। हालांकि तीव्रता कम होने के कारण इस भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं थी। बीते कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं।