छत्तीसगढ़ के रायपुर डिस्ट्रिक्ट में सड़क दुर्घटना में 7 मजदूरों की मुत्यु हो गई है तथा 7 अन्य माजदूर घायल हो गए हैं. रायपुर डिस्ट्रिक्ट के पुलिस अफसरों ने शनिवार को यहां बताया कि रायपुर सिटी के तेलीबांधा पुलिस थाना इलाके के अंतर्गत सेरीखेड़ी ग्राम के समीप बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में बस में सवार 7 मजदूरों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा 7 अन्य घायल हो गए हैं. 
पुलिस अफसरों ने इस संबंध में बताया कि पड़ोसी प्रदेश ओडिशा के 59 मजदूर एक बस में सवार होकर गुजरात की और जा रहे थे. जब बस सेरीखेड़ी ग्राम के समीप पहुंची तब वह ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में 7 मजूदरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
आपको बता देयक की इस संबंध में अफसरों ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. पुलिस ने शवों को और घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि ओडिशा के गंजाम डिस्ट्रिक्ट के रहवासी मजदूर गुजरात के सूरत में कपड़ा मिल में कार्य करने जा रहे थे. अफसरों ने आगे बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है तथा केस की जांच की जा रही है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features