MP में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने 15 प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी

मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को 15 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें फूल सिंह बरैया को भांडेर से टिकट मिला है। वहीं, सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को टिकट दिया गया, जो भाजपा सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट के सामने होंगे। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं किया है।

बताया जा रहा है कि यह लिस्ट दिल्ली से फाइनल हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इसके लिए दिल्ली गए हुए थे। भाजपा ने अभी तक एक भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, सांवेर से सिलावट का चुनाव लड़ना तय है।

इन्हें टिकट मिली

सीट प्रत्याशी का नाम
भांडेर फूल सिंह बरैया
दिमानी रविंद्र सिंह तोमर
अंबाह सत्यप्रकाश सिकरवार
गोहद मेवाराम जाटव
ग्वालियर सुनील शर्मा
डबरा सुरेश राजा
करैरा प्रागीलाल जाटव
बमोरी कन्हैया लाल अग्रवाल
अशोक नगर आशा दोहरे
अनूपपुर विश्वनाथ सिंह
सांची मदनलाल चौधरी
आगर मालवा विपिन वानखेड़े
हाटपिपल्या राजवीर सिंह बघेल
नेपानगर रामसिंह पटेल
सांवेर प्रेमचंद्र गुड्‌डू
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com