विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा-कोरोना काल के मौजूदा समय में जनता के साथ खड़ी है सरकार

विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल के मौजूदा समय में सरकार जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि वायरस संक्रमण से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से उबरने के लिए जनता का सहयोग भी जरूरी है।

विकासनगर के बाबूगढ़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कर्मचारियों व शिक्षकों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है। सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ जरूरतमंदों की हर संभव सहायता कर रही है। जनता से अपील करते हुए विधायक ने कहा कि संक्रमण से पैदा हुई परिस्थितियों से उबरने के लिए उन्हें सरकार का सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव चावला, सतीश अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, जितेंद्र रिंकु, अंकित तोमर, अखिल गोयल आदि उपस्थित रहे।

गोष्ठी का आयोजन

क्षेत्र के ग्राम नाराया में पोषण माह अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में महिलाओं के टीकाकरण, पोषाहार, स्वच्छता आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए फल, हरी सब्जियां, प्रोटीन युक्त दालें, मंडुए के आटे का सेवन करने की सलाह दी गई। गोष्ठी में एएनएम अर्चना सेमवाल, मनीषा, लक्ष्मी देवी, बनिता, सुरभी, प्यारो देवी, प्रभा देवी, नरों देवी, हरदेई, गुड्डी, नैना आदि उपस्थित रहे।

ऊर्जा कामगारों की समस्या उठाएगी कांग्रेस

डाकपत्थर निरीक्षण भवन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने उत्तराखंड कामगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा से मुलाकात की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने संगठन की समस्याओं को शासन स्तर पर उठाने का भरोसा दिया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष से कर्मचारियों की समस्या के बारे में जानकारी लेने के बाद जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में हमेशा कर्मचारियों के हित में फैसले लिए गए। भाजपा सरकार में कर्मचारी पूरी तरह से परेशान हैं। जिलाध्यक्ष ने विश्वास दिलाया कि कर्मचारियों के हितों को लेकर उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने जो भी समस्याएं बताई हैं, उनका शासन स्तर से निराकरण कराया जाएगा। वार्ता के दौरान संगठन के परियोजना अध्यक्ष मोहम्मद रियाज, कार्यवाहक अध्यक्ष गोपाल डिमरी, परियोजना सचिव डीके पंत, सचिव पंकज नैथानी, विद्युत सचिव कर्मचारी उपाध्यक्ष पंकज रावत मौजूद रहे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com