राजस्थान में COVID19 के 814 नए मामले सामने आने से मचा हड़कंप

इस समय कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते चले जा रहे हैं। इसी बीच राजस्थान में COVID19 के 814 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। जी दरअसल यहाँ पर कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,08,494 हो चुकी है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करें तो एक्टिव और रिकवरी मामलों की संख्या क्रमश: 17,838 और 89,370 है और कुल 1286 मौतें होने के बारे में खबर मिली है। हाल ही में राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े जारी किये हैं जिनके मुताबिक राज्य में आज यानी गुरुवार सुबह तक 17 हजार 838 एक्टिव केस हैं।

जी दरअसल राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़त देखने के लिए मिल रही है। बताया जा रहा है आज यानी गुरुवार को सुबह तक 814 नए पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं जो हैरान कर देने वाले हैं। वैसे इनमें सबसे अधिक 134 केस राजधानी जयपुर से और जोधपुर से 119 केस दायर हुए हैं। इसके अलावा आज 7 मौतें राजस्थान में होने की खबर है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को माना जाए तो, राज्य में आज यानी गुरुवार सुबह तक 17 हजार 838 एक्टिव केस हैं जबकि कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 1 लाख 8 हजार 494 पहुंच गया है। इसके अलावा कुल कोविड रिकवर्ड मरीजों की संख्या 89 हजार 370 पहुंच चुकी है और कुल कोरोना पॉजिटिव 1286 लोगों की मौत होने के बारे में कहा गया है।

आंकड़ों के अनुसार- अजमेर से 49, अलवर से 48, बांसवाड़ा से 16, बारां से 15, भरतपुर से 22, भीलवाड़ा से 31, बीकानेर से 27, बूंदी से 10, चित्तौड़गढ़ से 14, चूरू से 17, धौलपुर से 12, डूंगरपुर से 15, गंगानगर से 22, हनुमानगढ़ से 18, जयपुर से 134, जैसलमेर से 10, जालौर से 12, झालावाड़ से 23, झुंझुनूं से 5, जोधपुर से 119, करौली से 2, कोटा से 73, नागौर से 18, पाली से 16, प्रतापगढ़ से 13, और राजसंमद से 8, सवाई माधोपुर से 3, सीकर से 17, सिरोही से 7, टोंक से 7 और उदयपुर से 31 नए केस दायर किये गये हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com