भारत में सोना की बढ़त के साथ और चांदी में आई गिरावट, जाने क्या है भाव

भारत में सोना शुक्रवार को बढ़त के साथ और चांदी गिरावट के साथ बंद हुई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 262 रुपये की बढ़त के साथ 51,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इसी तरह दिसंबर वायदे की सोने की कीमत शुक्रवार को 234 रुपये की बढ़त के साथ 51,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। आइए अब यह जानते हैं कि इस हफ्ते सोने की कीमतों में कितना अंतर आया है।

सोने की कीमतों में इस हफ्ते इजाफा हुआ है। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 14 सितंबर को एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा का सोना 51,599 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था। वहीं, इससे पिछले सत्र में यह 51,319 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह इस सोने की कीमत में इस हफ्ते 396 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी तरह दिसंबर वायदा के सोने की कीमत में इस हफ्ते 366 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है।

आइए अब घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के भाव जानते हैं। एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 67,877 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस चांदी का भाव इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 14 सितंबर को एमसीएक्स पर 68,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था। वहीं, इससे पिछले सत्र में यह 67,928 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह इस चांदी के भाव में इस हफ्ते 51 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली गिरावट दर्ज हुई है।

आइए अब पिछले महीने के सोने-चांदी के भाव से मौजूदा कीमतों की तुलना करते हैं। गौरतलब है कि छह अगस्त को अक्टूबर वायदा का सोने का भाव 55,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। तब से लेकर अब तक इस सोने की कीमत में 4,130 रुपये प्रति 10 ग्राम की मंदी आ चुकी है। इसी तरह चांदी की बात करें, तो 10 अगस्त को दिसंबर वायदा की चांदी का भाव 78,256 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। तब से लेकर अब तक इस चांदी के भाव में 10,379 रुपये प्रति किलोग्राम की मंदी आ चुकी है।

आइए अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम जानते हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का दिसंबर वायदा का भाव कॉमेक्स पर 0.63 फीसद या 12.20 डॉलर की भारी बढ़ोत्तरी के साथ 1962.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव शुक्रवार को 0.33 फीसद या 6.42 डॉलर की बढ़त के साथ 1950.86 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुआ।

वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, दिसंबर वायदा की चांदी की वैश्विक कीमत कॉमेक्स पर शुक्रवार को 0.11 फीसद या 0.03 डॉलर की बढ़त के साथ 27.13 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 0.93 फीसद या 0.25 डॉलर की गिरावट के साथ 26.78 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

अमेरिका में रोजगार के आंकड़े नीचे आने और कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी के चलते सोना सेफ हैवन के रूप में मजबूत हुआ है। यही कारण है कि हफ्ते के आखिर में सोने में तेजी से बढ़त देखने को मिली है। वहीं, अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। डॉलर सूचकांक अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले 0.1 फीसद नीचे था, जिससे अन्य मुद्राओं वाले खरीदारों के लिए सोना अधिक आकर्षक हो गया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com