केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने PM मोदी को पत्र लिखकर राज्यसभा के निलंबित सांसदों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्यसभा के निलंबित सांसदों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पत्र में उन्होंने  कहा है, सांसदों को उनके अनियंत्रित व्यवहार के लिए केवल एक सत्र के लिए नहीं बल्कि पूरे साल के लिए निलंबित किया जाना चाहिए। इसके बावजूद भी यदि उनके व्यवहार में सुधार नहीं होता है तो उनके बाकी के कार्यकाल के लिए भी निलंबित कर दिया जाए। सदन में इस तरह का कानून बनना चाहिए।’

राज्यसभा में कृषि विधेयक को लेकर विपक्षी सांसदों ने हंगामा तो किया ही उपसभापति के साथ अनियंत्रित व्यवहार भी किया जिसके बाद सदन के सभापाति ने 8 सांसदों को बचे हुए मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया। वहीं आहत उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को पत्र लिखकर बताया कि वे इससे काफी दुखी और तनाव में हैं  और इसलिए एक दिन के लिए उपवास पर रहेंगे। बता दें कि उपसभापति सोमवार रात से उपवास पर थे जो बुधवार को उन्होंने खत्म किया।

इस मामले पर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की। उन्होंने राज्यसभा में अनियंत्रित व्यवहार को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि रविवार को विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में जो कार्य किया गया वह निंदनीय है और लोकतंत्र के नाम पर हिंसा करके आसान पर बैठे उपसभापति को भयभीत करने का प्रयास किया गया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com