PM मोदी एक के बाद एक रिकॉर्ड करते जा रहे अपने नाम, अब तोड़ पाना शायद ही किसी नेता के बस की हो बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। अब एक नया रिकॉर्ड उनके नाम जुड़ गया है। ये कोई छोटा मोटा रिकॉर्ड नहीं है, ये वो रिकॉर्ड है जिसे अब तोड़ पाना शायद ही किसी नेता के बस की बात हो।

लगातार इतने लंबे समय तक सीएम और पीएम बने रहने का रिकॉर्ड वो ही बना पाए हैं। बीती 7 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी चुनी हुई सरकारों के मुखिया के रूप में 19 साल पूरे कर 20 वें वर्ष में प्रवेश कर  गए हैं। देश का कोई भी नेता इतने लंबे समय तक चुनी हुई सरकारों का मुखिया नहीं रहा। वह गुजरात में सबसे लंबे समय तक प्रदेश के सीएम रहे। दुनिया के अन्य प्रमुख देशों में भी कम  ही राजनेता हैं जो पीएम  मोदी की इस उपलब्धि के आसपास दिखते हैं।

 

यदि दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों के प्रधानमंत्री या नेताओं से हम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की तुलना करें तो किसी भी देश का नेता उनके सामने कहीं नहीं ठहरता है। वो शुरू से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं और अपना पूरा जीवन देश को दे चुके हैं।

इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों का आभार जताते हुए कहा कि वह देशवासियों को एक बार फिर से यकीन दिलाते हैं कि देशहित और गरीबों का कल्याण उनके लिए सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बचपन से मेरे मन में एक बात संस्कारित हुई कि जनता जनार्दन ईश्वर का रूप होती है। इतने लंबे कालखंड तक देशवासियों ने मुझे जो जिम्मेदारियां सौंपी हैं, उन्हें निभाने के लिए मैंने पूरी तरह से प्रामाणिक और समर्पित प्रयास किए हैं। आज जिस प्रकार देश के कोने-कोने से आप सबने आशीर्वाद और प्रेम बरसाए हैं, उसका आभार प्रकट करने के लिए आज मेरे शब्दों की शक्ति कम पड़ रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अपने-आपको, आपके आशीर्वाद के योग्य, आपके प्रेम के योग्य बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा। देशवासियों को एक बार फिर से यकीन दिलाता हूं कि देशहित और गरीबों का कल्याण, यही मेरे लिए सर्वोपरि है और हमेशा ही सर्वोपरि बना रहेगा। बता दें कि आज ही के दिन (सात अक्टूबर) वर्ष 2001 में मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। लगभग 13 साल तक सीएम रहने के बाद 2014 में वे देश के प्रधानमंत्री बनें और तब से देश का नेतृत्व भी कर रहे हैं।

दुनिया के लंबे कार्यकाल वाले नेता 

बिल क्लिंटन, अमेरिका (20 साल)

कार्यकाल लगातार नहीं

40वें व 42वें गवर्नर (अरकांसस)

9 जनवरी, 1979 से 19 जनवरी, 1981

11 जनवरी, 1983 से 12 दिसंबर, 1992

राष्ट्रपति

20 जनवरी 1993-20 जनवरी, 2001

फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट, अमेरिका

लगातार कार्यकाल गवर्नर (न्यूयॉर्क)

1 जनवरी, 1929 से 31 दिसंबर, 1932

राष्ट्रपति

4 मार्च, 1933 से 12 अप्रैल, 1945 (16 साल, तीन महीने)

जॉर्ज डब्ल्यू बुश, अमेरिका लगातार कार्यकाल

गवर्नर (टेक्सास)

17 जनवरी, 1995 से 21 दिसंबर, 2000

राष्ट्रपति

20 जनवरी, 2001 से 20 जनवरी 2009 (14 साल)

हेल्मुट कोल, जर्मनी लगातार कार्यकाल 

चांसलर

1 अक्टूबर, 1982 से 27 अक्टूबर, 1998 (16 साल)

फ्रैंक्वाइस मिटरैंड, फ्रांस 

लगातार कार्यकाल

राष्ट्रपति

21 मई, 1981-17 मई 1995 (13 साल, 11 महीने)

मारग्रेट थैचर, ब्रिटेन लगातार कार्यकाल

प्रधानमंत्री

4 मई, 1979-28 नवंबर, 1990 (11 साल, छह महीने)

बराक ओबामा, अमेरिका लगातार कार्यकाल

राष्ट्रपति

20 जनवरी, 2009 से 20 जनवरी, 20017

जनता की ताकत

नरेंद्र मोदी (70 साल) शासन में- 20 साल से 1.38 अरब भारतीयों के  प्रतिनिधि

डोनाल्ड ट्रंप (74 साल)  शासन में- 3 साल, आठ महीने से  33.1 करोड़ अमेरिकी जनता के प्रतिनिधि

शी चिनफिंग (67 साल) शासन में – 12 साल, छह महीने से 1.4 अरब चीनी लोगों के प्रतिनिधि

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com