Delhi Air Pollution 2020 पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय मे बनाये गए ग्रीन वॉर रूम का किया शुभारंभ

Delhi Air Pollution 2020: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को शहर के प्रदूषण स्तर की निगरानी के लिए दिल्ली सचिवालय में एक ‘ग्रीन वॉर रूम’ का उद्घाटन किया। गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण के स्तर, प्रदूषण पर लगाम लगाने के उपायों और हरित दिल्ली मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की स्थिति की निगरानी के लिए 10 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। पड़ोसी राज्यों में खेत की आग से संबंधित सैटेलाइट डेटा का भी विश्लेषण ग्रीन वार रूम में किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए विभिन्न एजेंसियां ​​काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों को समन्वित करने के लिए ग्रीन वार रूम की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष निर्माण और विध्वंस स्थलों, तैयार मिक्स कंक्रीट संयंत्रों और कचरा जलाने पर धूल प्रदूषण की जांच के लिए दिशानिर्देशों के सख्त प्रवर्तन को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेगा।

गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि शहर में 13 हॉटस्पॉट पर प्रदूषण का स्तर और उन्हें नीचे लाने के लिए उठाए गए कदमों की निगरानी ग्रीन वॉर रूम के माध्यम से भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों और शिकायतों के निवारण की दैनिक रिपोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजी जाएगी।

छह बड़े निर्माण स्थलों पर काम बंद कराया गया : गोपाल राय

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि राजधानी में छह बड़े निर्माण स्थलों पर काम रोक दिया गया है, क्योंकि 20 हजार वर्गमीटर से ज्यादा क्षेत्रफल के निर्माण स्थलों प्रदूषण की रोकथाम के लिए एंटी स्मॉग गन लगाना आवश्यक है। लेकिन एनबीसीसी और सीपीडब्ल्यूडी इत्यादि केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा इस नियम का पालन नहीं करने के कारण वहां निर्माण कार्य रोकने का आदेश जारी किया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com