‘बिग बॉस 12’ फेस जसलीन मथारू और भजन सम्राट अनूप जलोटा इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ में एक साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ है। जसलीन इस फिल्म के साथ ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं अब अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही लोगों कयास लगा रहे हैं कि क्या दोनों ने शादी कर ली है। वहीं अब अनूप जलोटा ने इन ‘वेडिंग’ फोटोज के पीछे की सच्चाई बताई है। आइए जानते हैं कि भजन सम्राट ने इन सब पर क्या कहा…
सिंगर अनूप जलोटा ने हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत में इन ‘वेडिंग’ फोटोज के पीछे की सच्चाई बताई है। उन्होंने बताया, ‘ये तस्वीर फेक नहीं है लेकिन जैसा दिख रहा है, ऐसा कुछ भी नहीं है। ये तस्वीरें मेरी और जसलीन की आने वाली फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ के एक सीन का हिस्सा है। ये मेरी फिल्म का एक ड्रीम सीक्वेंस है। इस सीक्वल में जसलीन की शादी होती है और मैं उसका पिता बना हूं। अक्सर कई शादियों में देखा जाता है कि बेटी की शादी में पिता और बराती जिस तरह से पगड़ी पहलते हैं मैंने भी वैसे ही पहना है। ये तस्वीर फेक नहीं है, यह फिल्म के सेट की है। फिल्म की करीब दो दिनों की शूटिंग बाकी है। फोटो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।’
इसी बातचीत में अनूप जलोट ने आगे कहा, ‘वह अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हैं। उन्हें इस बात की बिल्कुल चिंता नहीं है कि कोई उनके बारे में क्या सोचता है क्या नहीं।’
आपको बता दें कि अनूप जलोटा और जसलीन मथारू दोनों ‘बिग बॉस’ के 12वें सीजन में बतौर कपल एंट्री ली थी। दोनों को एक साथ घर में देखकर सभी हैरान रह गए थे। इसके पीछे की वजह थी दोनों के बीच में 37 साल का लंबा गैप।
https://www.instagram.com/p/CGFejgFMQzn/?utm_source=ig_embed