सुजैन खान का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने हाल ही में अपने फैंस को सतर्क किया है। जी दरअसल सुजैन को अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा जाता है। वह हर दिन अपनी तस्वीरों से फैंस का दिल जीत लेती हैं। आपने देखा ही होगा सुजैन अक्सर कई पोस्ट साझा करती हैं जो उनके फैंस के दिल को छू जाते हैं। वैसे कभी कभी तो वह अपने बच्चों और पति की भी तस्वीर साझा करती हैं। इसी के साथ कभी कभी वह अपने काम से जुड़ी कुछ बातें अपने फैंस के साथ शेयर कर देती हैं।

अब हाल ही में एक पोस्ट साझा करते हुए सुजैन ने बताया है कि, ‘उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था।’ आप देख सकते हैं उन्होंने एक लम्बा सा पोस्ट लिखा है और इस पोस्ट में वह लिखती हैं, ‘Hello everyone, My Instagram account was hacked by a fake email pretending to be Instagram। I didn’t realise that it was not authentic and so I clicked on the button। I write this sincere note, please do not click on any dodgy emails or messages। A huge ‘THANK YOU’ to the great team of @Instagram for quickly salvaging the situation and helping me get my account back।।। Stay safe from the viral thieves and bandits। Warm Best, Sussanne Khan।’

https://www.instagram.com/p/CGiQt-TDfqx/?utm_source=ig_embed

वैसे हम आपको यह भी बता दें कि सुजैन खान अपने फैंस को हर दिन अपने बारे में अपडेट देती हैं। इसी वजह से इतनी बड़ी अपडेट भी उन्होंने दी है। आपको बता दें कि सुजैन अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी हैं। जी दरअसल दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया था। वैसे दोनों के दो बच्चे हैं जिनके नाम ऋदान और ऋहान है। दोनों अपने पिता ऋतिक रोशन के साथ रहते हैं। वैसे लॉकडाउन के समय में अपने दोनों बच्चों के लिए सुजैन ऋतिक के घर में ही शिफ्ट हो चुकीं हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com