लापता युवक की हत्या के बाद बवाल लोगों ने थाने व वाहनों में लगायी आग
अखिलेश से मिलकर 20 मिनट में निकले शिवपाल
इसके अलावा निजी कार नंबर यूपी 51-8931 में तलाशी के दौरान 70 लाख की नकदी मिली। कार सवार संतोष कुमार सिंह व सत्येंद्र कुमार सिंह ने खुद को विजया बैंक का कर्मचारी बताया और नकदी बहराइच विजया बैंक ले जाने की बात कही, लेकिन यह लोग भी कोई साक्ष्य नहीं दे सकेे। इन सभी मामलों की डीएम अजय यादव, एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कागज न मिलने पर पैसों को सीज कर आयकर विभाग की टीम बुलाकर जांच शुरू करा दी। जांच के दौरान तीन करोड़ चालीस लाख रुपए के बैंकों के कागजात सही पाए गए। शेष 65 लाख रुपए के कागजात तलब किए गए हैं।