बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर की फैमिली इन दिनों घर में आने वाले नए फैमिली मेंबर को लेकर खबरों में हैं। दरअसल, करीना कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं और प्रेग्नेंसी के अनाउंसमेंट के बाद से उनकी काफी चर्चा हो रही है। हाल ही में करीना और सैफ ने स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी थी और इसके बाद से करीना के अपडेट्स आती रहती हैं। इसी बीच पता चला है कि जब सैफ अली खान को करीना के प्रेग्नेंट होने के बारे में पता चला था तो उनका क्या रिएक्शन था…
प्रेग्नेंसी के अनाउंसमेंट के बाद करीना कपूर की कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिनमें एक्ट्रेस कई बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आई हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और शेयर किया जा रहा है। इसी बीच, एक्ट्रेस ने बताया है कि जब करीना के दूसरे प्रेग्नेंट होने के बारे में सैफ अली खान को पता चला तो उनका रिएक्शन क्या था।
उन्होंने ज़ूम को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि सैफ की तरफ से कोई भी फिल्मी रिएक्शन नहीं था और वो काफी नॉर्मल और रिलेक्स्ड थे। एक्ट्रेस ने बताया, ‘दुर्भाग्य से मेरे घर में फिल्मी जैसा ऐसा कुछ भी नहीं है। क्योंकि सैफ बहुत ही नॉर्मल और रिलेक्स्ड हैं। बेशक, वह ये सुनकर हमेशा खुश होते हैं। तो जैसा मैंने कहा, यह कुछ भी प्लान किया हुआ नहीं, लेकिन यह कुछ ऐसा था जिसे हम वास्तव में सेलिब्रेट करना चाहते थे और हम वास्तव में एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं।’
बता दें कि करीना, सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं और अभी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। करीना से पहले सैफ ने अपने से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह संग साल 1991 में शादी की थी। लेकिन दोनों ने 13 साल का लंबा समय साथ गुजारने के बाद साल 2004 में अलग होने का फैसला लिया और उनका तलाक हो गया। इसके बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की।