बिहार चुनाव : रावण दहन से पहले चिराग ने चलाया ब्रह्मास्त्र असंभव नीतीश

बिहार चुनाव : लोजपा अध्यक्ष चिराग ‘आप सभी से अनुरोध है की जहां भी लोजपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानो पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशियों को वोट दें व अन्य स्थानो पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों को दें। आने वाली सरकार नीतीश मुक्त सरकार बनेगी।’ इसके साथ ही उन्होंने असंभव नीतीश हैशटैग का प्रयोग किया।

चिराग ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय नीतीश कुमार जी को प्रमाण पत्र की आवश्यकता खत्म होती नहीं दिख रही है। भाजपा के साथियों का नीतीश कुमार जी को पूरे पन्ने का विज्ञापन और प्रमाणपत्र देने के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए और जिस तरीके से भाजपा गठबंधन के लिए ईमानदार है वैसे ही नीतीश जी को भी होना चाहिए।’

बिहार में आगामी बुधवार को मतदाता पहले चरण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे में चुनावी सरगर्मी और जुबानी जंग का दौर तेज हो गया है।

सत्ता-विपक्ष एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं भाजपा बेशक स्पष्ट कह चुकी है कि लोजपा उसके साथ नहीं है और वो राज्य में जदयू, हम और वीआईपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

लेकिन चिराग पासवान लगातार पार्टी के पक्ष में बयान में दे रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं। रविवार को एक बार फिर उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि जिन क्षेत्रों में लोजपा प्रत्याशी नहीं हैं वहां भाजपा को वोट दें।

इसके अलावा वो लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने नीतीश को भाजपा की तरह गठबंधन के प्रति ईमानदार रहने की भी नसीहत दी।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com