अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' से गुस्सा हुए 'शक्तिमान', ने कहा- 'किसी और धर्म से पंगा लेते तो निकल जातीं तलवारें'

अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ से गुस्सा हुए ‘शक्तिमान’, ने कहा- ‘किसी और धर्म से पंगा लेते तो निकल जातीं तलवारें’

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ इन दिनों काफी आलोचना का सामना कर रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार का नाम आसिफ होने की वजह से कई लोग फिल्म की निंदा कर रहे हैं। अब इस फिल्म के नाम को लेकर भी आपत्ति जताई जा रही है। यह आपत्ति शक्तिमान और भीष्म पितामह के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता मुकेश खन्ना ने जताई है।
मुकेश खन्ना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का एक पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर को साझा करते हुए उन्होंने फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई है। मुकेश खन्ना ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘क्या लक्ष्मी बॉम्ब के टाइटल से कोई फिल्म रिलीज होनी चाहिए ? मुझसे पूछो तो फिल्म बैन जायज नहीं है। क्योंकि अभी सिर्फ ट्रेलर देखा है फिल्म अभी बाकी है।
मुकेश खन्ना ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘फिल्म के टाइटल की बात करते हैं। लक्ष्मी के आगे बॉम्ब जोड़ना शरारत से भरा लगता है। कमर्शियल लाभ की सोच लगती है। क्या इसकी अनुमति होनी चाहिए ? जाहिर है नहीं ! क्या आप अल्लाह बॉम्ब या बदमाश जीसस फिल्म का नाम रख सकते हैं। जाहिर है नहीं, तो फिर लक्ष्मी बॉम्ब कैसे। यह धृष्टता फिल्मी लोग इसलिए करते हैं कि वह जानते हैं कि इसमें शोर मचेगा, लोग चिल्लाएंगे फिर चुप हो जाएंगे। लेकिन लगे हाथों फिल्म का प्रमोशन हो जाएगा। फिल्म तो रिलीज होनी ही है। शक्तिमान’ के अभिनेता ने आगे लिखा, ‘लोग टूट पड़ेंगे फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए। यह होता रहेगा इसे रोकना पड़ेगा और यह जनता जनार्दन ही कर सकती है। एक बात तो साफ है कि इन कमर्शियल लोगों में हिंदूओं का डर या खौफ रत्ती भर नहीं है। वह उन्हें सहिष्णु मानते हैं। सॉफ्ट टारगेट समझते हैं। उन्हें पता है किसी और धर्म या संप्रदाय से पंगा लेकर के बताओ तो तलवारें निकल आएंगी तलवारें। इसलिए उनको लेकर फिल्म के टाइटल नहीं बनते। अपनी पोस्ट के आखिरी में मुकेश खन्ना ने लिखा, ‘कुछ लोग इसे लव जिहाद या इस्लामिक फंडिंग का नाम दे रहे हैं। हो सकता, नहीं भी हो सकता है। फिल्मों में 40 साल बिताकर इतना तो दावे के साथ कह सकता हूं हर प्रोड्यूसर अपनी फिल्म को हिट देखना चाहता है। इसलिए ऐसे पैंतरे लाता है। लक्ष्मी बॉम्ब उन्हीं में से एक है डिफ्यूज करो इसे।’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के लिए लिखा मुकेश खन्ना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com