शेयर बाजार में हुई बड़ी गिरावट, 40000 के नीचे रहा सेंसेक्स, निफ्टी भी हुआ निचले पायदान पर
शेयर बाजार में हुई बड़ी गिरावट, 40000 के नीचे रहा सेंसेक्स, निफ्टी भी हुआ निचले पायदान पर
October 29, 2020
आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी शेयर बाजार में गिरावट जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 298.36 अंक (0.75 फीसदी) नीचे 39624.10 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 96.30 अंकों की गिरावट (0.81 फीसदी) की साथ 11633.30 पर हुई। विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
इन कारकों से प्रभावित हुआ बाजार-
दरअसल, दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है। अमेरिका, रूस, फ्रांस और अन्य यूरोप के देशों में वायरस दोबारा तेजी से फैलने लगा है। इसलिए कई देशों में नए प्रतिबंध भी लगाए हैं। इसके अतिरिक्त अमेरिका ने तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से निवेशक बाजार में निवेश को लेकर सतर्क हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रोत्साहन पैकेज को चुनाव के बाद जारी किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेट्स के बीच इस मुद्दे पर बातचीत सही दिशा में नहीं पहुंच सकी। इन सभी कारकों से बाजार प्रभावित हुआ।
दिग्गज शेयरों का हाल-
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो बजाज फिनसर्व. टेक, महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इचर मोटर्स और एल एंड टी के शेयर की शुरुआत हरे निशान पर हुई। वहीं श्री सीमेंट, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो और एनटीपीटी की शुरुआत गिरावट पर हुई।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर-
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें प्राइवेट बैंक, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, ऑटो और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल-
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 308.76 अंक यानी 0.77 फीसदी की गिरावट के बाद 39613.70 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 82.40 अंक यानी 0.70 फीसदी नीचे 11614.20 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार-
पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद भारी गिरावट पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान मुनाफा वसूली बढ़ गई। सेंसेक्स 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 599.64 अंक नीचे 39922.46 के स्तर पर बंद हुआ था और का निफ्टी 1.34 फीसदी (159.80 अंक) की गिरावट के साथ 11729.60 के स्तर पर बंद हुआ था।
बुधवार को मामूली गिरावट पर खुला था बाजार-
बुधवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स 49.58 अंक (0.12 फीसदी) नीचे 40472.52 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 14.60 अंकों की गिरावट (0.12 फीसदी) की साथ 11874.80 पर हुई थी।