जम्मू में इंजीनियरिंग फोर्स कैंप पर आतंकी हमला, तीन मजदूरों की मौत

जम्मू कश्मीर के अखनूर से आतंकी हमले की खबर आ रही है। नियंत्रण रेखा के समीप स्‍थित सेना के इंजीनियरिंग फोर्स कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नियंत्रण रेखा के समीप स्‍थित सेना के इंजीनियरिंग फोर्स कैंप को आतंकियों ने निशाना बनाया है। हमले में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
जम्मू में इंजीनियरिंग फोर्स कैंप पर आतंकी हमला, तीन मजदूरों की मौत
 
खबर के मुताबिक अखनूर सेक्‍टर स्‍थित बटाल गांव में सेना के जीआरईएफ कैंप पर आतंकियों ने हमला किया है। बटाल गांव को सेना ने चारो तरफ से घेर लिया है। हमले के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर के लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे सभी कैंपों को अलर्ट कर दिया गया है। 

जम्मू-कश्मीर घाटी में आतंकी संगठन अल बद्र का सबसे बड़ा आतंकी ढेर

हमला रविवार देर रात को दो बजे के करीब हुआ। आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए जिस समय सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी बदली जाती है उस समय हमला किया। हमले वाली जगह LoC के करीब है। हमले वाली जगह पर इंजीनियर और मजदूर मौजूद थे।

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए जरूरी खबर, गैरकानूनी ट्रेवल एजेंटों से हो जाएं सावधान

डिफेंस पीआरओ मनीष मेहता के मुताबिक GREF प्लाटून पर आतंकी हमला रात के करीब 1 बजकर 15 मिनट पर हुआ जिसमें तीन मजदूरों की मौत हुई है। एरिए को चारों ओर से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com