1001 रुपये वाला प्लान-
जियो फोन के लिए पेश किए गए ‘ऑल-इन-वन’ की शुरुआती कीमत 1001 रुपये है। इसमें ग्राहकों को कुल वैलिडिटी के दौरान 49GB डेटा की सुविधा मिलेगी। यानि रोजाना 150MB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही आप जियो से जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। जबकि अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 मिनट्स मिलेंगे।1301 रुपये वाला प्लान-
जियो फोन के लिए 1301 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है। इस वैलिडिटी के दौरान ग्राहकोंको कुल 164GB डेटा का फायदा मिलेगा। यानी रोजाना करीब 500MB डेटा की सुविधा मिलेगी। रोजाना 100 एसएमएस और जियो से जियो नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है। जबकि अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1200 मिनट्स दिए जा रहे हैं। साथ ही जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।1501 रुपये वाला प्लान-
1501 रुपये वाले प्लान में जियो फोन ग्राहकों कुल वैलिडिटी के दौरान 504GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसमें रोजाना 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे। साथ ही रोजाना 1.5GB डेटा की सुविधा दी जा रही है। इसमें जियो से जियो पर फ्री कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर 1200 मिनट्स दिए जा रहे हैं।