इस राज्य में इतने बजे तक जलाए जाएंगे ग्रीन पटाखे, खरीद को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी

आंध्र प्रदेश में दिवाली वाले दिन सिर्फ 2 घंटे तक ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमित दी गई है। राज्य सरकार ने जारी किए ताजा बयान में बताया कि रात 8 बजे से रात 10 बजे तक ग्रीन पटाखे बेचे और खरीदे जा सकते हैं। बता दें कि हाल ही में एनजीटी ने देशभर में पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगाया था, हालांकि देश के उन राज्यों को 2 घंटे ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत दी थी, जहां पर हवा की गुणवत्ता सही हो। देशभर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी ने यह फरमान सुनाया था। देशभर में यह प्रतिबंध 30 नवंबर तक लागू किया है और 2 घंटे की छूट भी दिवाली, छठ, क्रिसमिस और नए साल के लिए दी गई है।

बता दें कि देशभर में वायु प्रदूषण के चलते यह फरमान सुनाया गया था। बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घर से बाहर निकलते ही लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बीत दिन यानी मंगलवार को तो देश की राजधानी स्मॉग के चादर में ढकी रही है। हालांकि आज कल की अपेक्षा दिल्ली में थोड़ा सुधार है लेकिन चिंता की बात यह है कि यह स्मॉग आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है। प्रत्येक वर्ष दिवाली से आने वाले वाले दिनों में इस कदर प्रदूषण का स्मॉग छाया रहता है। ऐसे में इस साल पटाखों नहीं जलाने का निर्णय लिया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com