बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय की बर्थ एनिवर्सरी पर अभिनेत्री एवं उनके हस्बैंड अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करके उन्हें याद किया है।
दरअसल, 18 मार्च, 2017 को कैंसर के कारण बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय का देहांत हो गया था। उनके देहांत को लगभग तीन वर्ष होने वाले हैं। वैसे तो, बेटी ऐश्वर्या राय अपने पिता को हमेशा याद करती हैं, किन्तु विशेष अवसरों पर वो सोशल मीडिया के माध्यमों अपने पिता की याद में पोस्ट अवश्य साझा करती हैं। वही ऐसे में अपने पापा के बर्थ एनिवर्सरी पर उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो साझा करके उन्हें याद किया है। इस तस्वीर में वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
वही इसे साझा करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे डैडी, हमारे मुस्कुराते हुए गार्जियन एंजेल, हम आपसे हमेशा प्यार करते हैं।’ इसके साथ-साथ उन्होंने दिल की इमोजी भी बनाई है। अभिनेत्री द्वारा साझा की गई इस फोटो पर प्रशंसक अपनी बहुत प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यही नहीं, अभिषेक बच्चन ने भी अपने ससुर के जन्मदिन पर उन्हें याद किया है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने ससुर की एक तस्वीर साझा की है। इसे साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में, ”हैप्पी बर्थडे डैड, मिस यू।” लिखा है।