कनाडा ने दो वैक्सीन को दी मंजूरी, आम लोगों के लिए हुई उपलब्ध

ओटावा, एएनआइ। ब्रिटेन और बहरीन के बाद अब कनाडा ने बुधवार को दो कोरोना वैक्‍सीन का मंजूरी दे दी है। इसमें फाइजर इंक और बायोएनटेक एसइ कंपनियां शामिल हैं। इसके साथ ही कनाडा में अगले सप्‍ताह से कोरोना वैक्‍सीन लगने का रास्‍ता साफ हो गया है। इससे लोगों को कोरोना वायरस से राहत मिलेगी। इसके बाद अमेरिका में भी क्रिसमस से वैक्‍सीन लगाई जानी है। वैक्‍सीन को मंजूरी देने वाला तीसरा देश हो गया है।

कनाडा में एक अस्थायी दवा समीक्षा प्रणाली है जो अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के समान है। कनाडा के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कहा कि सबूत के आधार पर वैक्सीन की मंजूरी दी गई है। यह काफी सुरक्षित, प्रभावी और अच्छी गुणवत्ता वाली वैक्‍सीन है। वैक्‍सीन को शुरू में 16 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों में उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है।

फाइजर की वैक्सीन को अमेरिकी नियामकों ने सही पाया

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com