थाना खरेला क्षेत्र के ऐंचाना गांव स्थित रामजानकी मंदिर को सोमवार की रात चोरों ने बनाया निशाना। खिड़की तोड़कर मंदिर के अंदर चोरों ने प्रवेश किया। ग्रामीणों के मुताबिक करीब डेढ़ सौ वर्ष पुरानी अष्टधातु की राम, जानकी, लक्ष्मण व उर्मिला जी की मूर्तियां थीं। मौके पर सीओ चरखारी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच की जा रही है।
पुजारी ने बताया सोमवार को आरती के बाद बंद कर दिए थे कपाट
मंदिर के पुजारी विशंभर प्रसाद ने बताया कि मंदिर आबादी के बीच है। यहां पूजा अर्चना के लिए रात तक लोगों का आना जाना रहता है। सोमवार को भी पूजन आरती करने के बाद वह मंदिर के कपाट बंद करके अपने आवास पर चले गए थे। सुबह ग्रामीण दर्शन करने पहुंचे तो वहां दरवाजा खुले मिले। अंदर जाकर देखने पर सामान बिखरा था। मूर्तियां भी नहीं थीं। इस पर पुजारी को लोगों ने फोन करके सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुजारी ने अंदर जाकर देखा तो राम-लक्ष्मण, जानकरी व उर्मिला की मूर्तियां सिंघासन पर नहीं थीं।
पुलिस ग्रामीणों से अलग-अलग कर रही पूछताछ
सीओ चरखारी राजकुमार पांडेय ने छानबीन शुरू की। ग्रामीणों से भी अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। मंदिर के आसपास की जांच करके पता लगाने की कोशिश हो रही है कि चोर किसी वाहन से आए थे या पैदल थे। सीओ ने कहा कि हालात देख कर लगता है कि इस मामले में गांव के भी किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। फिलहाल जांच हो रही है। आरोपितों को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।