7 साल बाद टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत इस टूर्नामेंट से क्रिकेट में करेंगे वापसी

टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत (Shanthakumaran Sreesanth) 37 वर्ष की आयु में फिर से क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. जनवरी 2021 में होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) में वे केरल की ओर से खेलते नज़र आएंगे. आज केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने उन्हें केरल की कैप दी है. इस दौरान केरल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी उपस्थित रहे.

बता दें कि IPL 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के कारण श्रीसंत सात साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे. उनका बैन सितंबर 2020 में ही पूरा हुआ था. दो दिन पहले ही श्रीसंत ने बताया था कि कई IPL टीमों ने उनके इस टूर्नामेंट में खेलने के संबंध में पूछताछ की है. ऐसे में उन्होंने संकेत दिए हैं कि मौका मिलने पर वे IPL में फिर से खेलने उतर सकते हैं. बता दें कि वे अंतिम बार साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL खेले थे. उनके नाम 44 मैच में 40 विकेट दर्ज हैं.

मीडिया से बातचीत में श्रीसंत ने कहा था कि कोच टीनू योहानन और संजू सैमसन का कहना है कि वे वापसी के दौरान उन्हें तोहफे में ट्रॉफी देना चाहते हैं. किन्तु वह खुद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ ही ईरानी और रणजी ट्रॉफी में भी खेलना चाहते हैं.  श्रीसंत का कहना है कि अगले तीन साल पर नज़रें जमाए हुए हैं. उनका लक्ष्य 2023 का क्रिकेट विश्व कप खेलना है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com