टेक्नोलॉजी कंपनी Samsung ने भारत में अपने किफायती स्मार्टफोन Galaxy M31 के लिए लेटेस्ट एंड्राइड 11 पर आधारित One UI 3.0 का स्टेबल अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में गैलेक्सी एम31 के यूजर्स को जनवरी 2021 का सिक्योरिटी पैच मिलेगा। इसके साथ ही नए फीचर्स भी दिए जाएंगे। इससे पहले एंड्राइड 11 का अपडेट केवल प्रीमियम डिवाइस के लिए रिलीज किया गया था।
Samsung Galaxy M31 के लिए जारी हुए अपडेट का वर्जन नंबर M315FXXU2BUAC है और इसका साइज 407.62MB है। इस अपडेट में नए आइकन्स के साथ नोटिफिकेशन सेक्शन में कन्वर्सेशन बॉक्स और गैलरी में सर्च फीचर को जोड़ा गया है। इसके अलावा ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, कॉल बैकग्राउंड और की-बोर्ड में सुधार किए गए हैं।
Samsung Galaxy M31 की कीमत
Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश: 15,499 रुपये, 15,999 रुपये और 18,499 रुपये है। इस फोन को Iceberg ब्लू, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M31 की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M31 6.4 इंच का FHD+ AMOLED Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। फोन में U-शेप्ड कट आउट मौजूद है। फोन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 7nm FinFET प्रोसेस पर आधारित एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा 6 जीबी की रैम दी गई है। वहीं, 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है।
Samsung Galaxy M31 में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। अन्य सेंसर्स की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी सेंसर की बात करें तो फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G/LTE, Wi-Fi, ब्लटूथ 5.0, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।