लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर रडार शनिवार शाम अचानक खराब हो गया। इससे फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेकऑफ में दिक्कत आने लगी। कई विमान एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाते रहे। अमौसी एयरपोर्ट के डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव से बात की। उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी की वजह से आज 10 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उम्मीद है कि रविवार तक राडार को ठीक कर लिया जायेगा|
एयरपोर्ट पर तकनीकी दिक्कत की वजह से पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एयरपोर्ट ओएसडी संजय कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से 10 फ्लाइट कैंसल कर दी गईं।
उन्होंने कहा, ” तकनीकी खराबी को दूर करने में एक टीम लगी हुई है। उम्मीद है इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।
संजय कुमार ने कहा कि एयरपोर्ट पर करीब 5 बजे तकनीकी खराबी आई। जल्द गड़बड़ी ठीक करने की कोशिश
दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई एयरपोर्टों पर फंसे यात्री
विमानों की लैंडिंग नहीं होने से दिल्ली, कोलकाता व मुंबई से लखनऊ आने वाले विमानों की रवानगी टाल दी गई, जिससे वहां यात्री फंसे हुए हैं।
यात्रियों ने किया हंगामा
एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुजरात जाने वाले विमानों की उड़ानें ठप होने से यात्री एयरपोर्ट पर फंस गए, वहीं दूसरी ओर जो यात्री अमौसी एयरपोर्ट पहुंच रहे थे, उन्हें सुरक्षाबलों ने एयरपोर्ट के बाहर ही रोक दिया, जिससे यात्रियों ने हंगामा काट दिया।