भारतीय डाक विभाग में स्टाफ कार ड्राइवर के पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पोस्ट पर 10वीं पास अभ्यर्थी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक एवं अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल indiapost।gov।in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
पदों का विवरण:
नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टाफ कार ड्राइवर के 12 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 4 पद OBC जबकि 1-1 पद SC\ST कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।
शैक्षणिक योग्यता:
भारतीय डाक विभाग में इस भर्ती के तहत स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
आयु सीमा:
स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 तय की गई है।
आवेदन शुल्क:
डाक विभाग में स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर अप्लाई करने के लिए किसी भी तरफ का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन:
स्टाफ कार ड्राइवर के पोस्ट पर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि अप्लाई करने की आखिरी दिनांक 10 मार्च 2021 तय है।
वेतनमान:
डाक विभाग में स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 19,900 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। बता दें कि पोस्टिंग का स्थान मुंबई (महाराष्ट्र) होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें:
https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Content/Recruitments.aspx?Category=Recruitment