नई दिल्ली। चीन के एक मीडिया चैनल ने दावा किया कि अगर लड़ाई होगी तो चीनी मोटरयुक्त सैनिकों का दस्ता 48 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएगा। वहीं आगे कहा गया है कि अगर सैनिकों की टुकड़ी को पैराशूट की मदद से भेजा गया तो वे केवल दस घंटे में ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। हालांकि चीन की तरफ से भारत को पहली बार धमकी नहीं दी गई है। इससे पहले भी चीनी मीडिया किसी ना किसी मुद्दे पर भारत के खिलाफ आग उगलता रहा है।
लेकिन इस बार चीनी मीडिया के इस दावे को ट्विटर पर मुंह की खानी पड़ी। सोशल मीडिया पर अपने तरीके से चीन को ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे-ऐसे फनी ट्वीट्स हुए है कि आप पढ़कर हंस पढ़ेंगे।
एक ट्वीट में लिखा है ‘चीन यह नहीं जानता कि भारत की राजधानी सभी साइड से भारी ट्रैफिक जाम से सुरक्षित है।’
ट्विटर हैंडल राहील खुर्शिद ने लिखा ‘राव तुला राम फ्लायओवर देखा है? और आउटर रिंग रोड? हा, हा, हा, 48 घंटे केवल तुम्हारे सपनों में।’
नमन ने लिखा ‘बिहार, यूपी और बंगाल की सड़कों के लिए अतिरिक्त दस्ता लाएं। साथ ही ऑटोवालों से सावधान रहें। वे काफी रैश ड्राइविंग करते हैं।’
गोवा में किसी भी दल से चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस
करण जैन का ट्वीट था ‘चीन से भारत में प्रवेश करने के लिए 48 घंटे और दिल्ली में प्रवेश करने के अन्य 48 घंटे।’
गिरिश अमिताभ ने तो यह तक कह दिया ‘आने दो, कोहली दौड़ा दौड़ा के मारेगा सबको।’