बीते एक दिन में कोविड-19 के 47262 नये मामले आए सामने, व 275 लोगों की मौत हुई

देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में नए मामलों की संख्या अधिक हो गई है। इसकी वजह से मरीजों के उबरने की दर कम होकर 95 फीसद पर आ गई है। बीते एक दिन में दौरान कोरोना के 47 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। देश के पांच राज्यों-  महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात से अकेले 77.44 फीसद नए मामले आए हैं। वहीं, देश में अबतक कुल 5 करोड़ 8 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47,262 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 17 लाख 34 हजार 58 हो गई है। इस दौरान 275 लोगों की जान भी गई है। कोरोना महामारी की वजह से देश में अबतक 1 लाख 60 हजार 441 लोगों की मौत हुई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,68,457 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,05,160 है।

कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए सरकार ने सैंपल टेस्ट की संख्या बढ़ा दी है। आइसीएमआर के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देश भर में अब तक कुल 23 करोड़ 64 लाख 38 हजार 861 नमूनों का परिक्षण किया जा चुका है। वहीं, मंगलवार को 10 लाख 25 हजार 628 नमूनों की जांच की गई। इससे पहले सोमवार को 9,67,459 नमूनों की जांच की गई थी।

महाराष्ट्र में फिर 28 हजार से ज्यादा नए केस

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 28,699 नए मामले मिले हैं और 132 लोगों की मौत हुई है। पिछले साल 20 नवंबर (155 मौतें) के बाद एक दिन में मौतों की यह सबसे बड़ी संख्या है। नए मामलों में मुंबई से ही 3,514 केस हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी स्मिता ठाकरे भी संक्रमित पाई गई हैं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com