#tostips आप नया टीवी (TV)खरीदने का सोच रहे हैं पर बजट आउट आफ कंट्रोल होने का डर है। तो 15000 रुपये की कीमत में मिलने वाले कुछ बेहतरीन टीवी (TV)की लिस्ट आपको जरुर देख लेनी चाहिए। इस लिस्ट में 15000 रुपये तक में आने वाले एलईडी टीवी (TV) भी शामिल हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कम बजट वाले स्मार्ट टीवी (TV)की लिस्ट के बारे में। #tostips
LG 80 CMS HD READY LED SMART TV #tostips
एलजी का ये टीवी (TV)32 इंच का है। इसकी स्क्रीन एचडी रिजाॅल्यूशन से लैस है जिसका रिफ्रेश रेट60Hz है। इस टीवी (TV) में दो HDMIहै। साथ ही 1USB पोर्ट भी दिया गया है जिसमें आप पेन ड्राइव भी लगा सकते हैं। ये टीवी एलजी के वेब आपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसी वजह से टीवी (TV) में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिजनी प्लस और हाॅटस्टार सब कुछ रन करता है। टीवी में एक आईपीएस पैनल भी मिलता है जो जिये एक्टिव एचडीआर सपोर्ट करता है। #tostips
MI TV 4A PRO #tostips
एमआई का ये टीवी (TV) 32 इंच का है। इसमें एचडी रिजाॅल्यूशन की स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। बता दें कि कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट की सुविधा दी गई है। ये टीवी शाॅओमी के पैचवाॅल यूआई पर काम करता है। इसलिए इस टीवी पर नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिजनी प्लस और हाॅटस्टार को एक्सेस किया जा सकता है। इस टीवी में डाटा सेवर मोड की सुविधा भी मिलती है। जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को हाॅट स्पाट के जरिए टीवी से कनेक्ट करके चला पाएंगे। साथ ही कम डाटा खर्च होगा और आप कंटेंट ज्यादा देख पाएंगे।
SAMSUNG UA32T4340AKXXL #tostips
सैमसंग के इस टीवी (TV)की स्क्रीन में एचडी रिजाॅल्यूशन है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूजर्स को 2 एचडीएमआई और 1 यूएसबी पोर्ट मिलता है। टीवी 20 वाॅट के साउंड आउटपुट से लैस है ये टीवी।
METZ HD READY CERTIFIED ANDROID #tostips
इस टीवी (TV) का स्क्रीन 32 इंच का है। इस टीवी का रिफ्रेश रेट 60Hz है। टीवी में 2 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। ये टीवी एंड्राइड है इसलिए ये प्ले स्टोर को भी सपोर्ट करता है। हालांकि ये नेटफ्लिक्स या प्राइम वीडियो जैसी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सुविधाओं को सपोर्ट नहीं करता है। वहीं ये टीवी गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है और वाॅयस-इनेब्लड रिमोट कंट्रोल साथ में दिया जाएगा।
ONIDA HD READY SMART IPS LED TV #tostips
ये टीवी 32 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ आता है। टीवी में 3 एचडीएमआई और 1 यूएसबी पोर्ट है। ये टीवी फायर टीवी आपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इस वजह से बिना स्टिक कनेक्ट किए फायर टीवी यूआई पर काम करता है। इसके चलते आप इसमें लोकप्रिय स्ट्रीमिंग्सस को एक्सेस कर सकते हैं। टीवी स्टिक के साथ आने वाले रिमोट कंट्रोल जैसे रिमोट से लैस है। आप टीवी चलाने के लिए एलेक्सा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। #tostips
Author: वंदना शर्मा