पढिए मुख्तार से LMG बरामद करने वाले DySP की चिट्ठी जिसने मचाया भूचाल

पढिए बाहुबली मुख्तार से LMG बरामद करने वाले डिप्टी SP की वो चिट्ठी जिसने देश की सियासत में ला दिया भूचाल #tosnews

लखनऊ: माफिया से विधायक बने मुख्तार अंसारी के पास से आर्मी भगौड़े द्वारा दी गई लाइट मशीन गन LMG बरामद करने के बाद सुर्खियों में आए तत्कालीन डिप्टी SP शैलेन्द्र सिंह, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल इस घटना के बाद पुलिस, अपराधी और राजनेताओं के गठजोड़ से क्षुब्ध शैलेन्द्र सिंह ने उस समय अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। #tosnews
माना जाता है कि मुख्तार के पास से LMG बरामद करने के बाद सिंह पर खासा राजनैतिक और अन्य तरह का दबाव बनाया गया था पर अपने इरादे पर टिके सिंह ने दबाव में आने के बजाए नौकरी से त्यागपत्र देने का रास्ता चुना था। #tosnews
ऐसा माना जाता है कि मुख्तार की घेराबंदी के दौरान अपमानित किए जाने और सरकार से मुख्तार को पूरा संरक्षण मिलने से क्षुब्ध डिप्टी SP ने मार दी थी नौकरी को लात। #tosnews
दरअसल सेना के भगोड़े से LMG गन खरीदने के दौरान डिप्टी SP शैलेंद्र सिंह के रडार पर आया था मुख्तार। परंतु तत्कालीन सरकार ने मुख्तार के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति नहीं दी थी।
लगभग 17 साल पूर्व हुए उस घटनाक्रम के बाद एक बार फिर तत्कालीन डिप्टी SP शैलेन्द्र सिंह सुर्खियों में है। #tosnews
उत्तर प्रदेश की #yogi सरकार ने पिछले दो तीन सालों से जिस तरह से अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ा है उससे तमाम माफिया और बाहुबली अपने आप को बचाए रखने के पुरजोर कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस कड़ी में सबसे प्रमुख नाम फिलहाल बाहुबली और पूर्व में विधायक रहे मुख्तार अंसारी का है। #tosnews
पिछले दो सालों से पंजाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की पुलिस लगातार प्रदेश में वापस लाने की कोशिश कर रही है, हाँलाकी हर बार ही उसे बैरंग लौटना पड़ा है। इन प्रयासों के बीच #yogi सरकार ने मुख्तार और उसके गुर्गे को अवैध संपत्तियों को जमींदोज करने का भी अभियान चल रखा है। #tosnews
इन सारे प्रयासों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाज़ा खटकाया और पंजाब सरकार पर मुख्तार अंसारी को वापस ना आने देने का आरोप भी लगाया। लंबी सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्तों के अंदर मुख्तार को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने का आदेश दिया। इसे योगी सरकार की बड़ी जीत माना जा रहा है। #tosnews
इसी बीच योगी सरकार ने तत्कालीन डिप्टी SP के खिलाफ दायर मुकदमे को वापस लेने का फैसला किया। LMG बरामद करने के बाद सिंह पर दबाव बनाते हुए मुकदमा दायर किये गया था। यूं तो आज सिंह इस बात से खुश हैं कि उनके खिलाफ दायर मुकदमे को सरकार ने वापस लेने का फैसला लिया है परंतु मुख्तार के खिलाफ कार्यवाही करने के पश्चात दिया गया त्यागपत्र एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है। #tosnews
उस त्यागपत्र की एक कॉपी इस वक्त tosnews.com के पास भी मौजूद है। आखिर क्या लिखा था सिंह ने अपने त्यागपत्र में पढिए उसकी कॉपी में: #tosnews

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com