भारत की जर्सी पहनने वाले इन खिलाड़ियों का 6 नंबर से है खास नाता

भारत की जर्सी पहनने वाले इन खिलाड़ियों का 6 नंबर से है खास नाता, कपिल देव भी लिस्ट में #tosnews

भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता के पीछे 6 नंबर का बहुत बड़ा योगदान है। कुछ ही खिलाड़ियों को टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिलता है। यह बात कुछ अटपटी लगती है पर यह संयोग ही तो है की भारतीय टीम की ओर से क्रिकेट खेलने वाले कई सारे खिलाड़ियों का जन्म 6 तारीख को होता है। 6 जनवरी को भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव का जन्मदिन भी 6 तारीख को ही होता है। वहीं वर्ल्ड नंबर वन बॉलर जसप्रीत बुमराह का जन्म भी 6 तारीख को हुआ था । तो चलिए जानते हैं 6 तारीख को जन्म लेने वाले सभी खिलाड़ियों के बारे में। #tosnews

6 अप्रैल को चंडीगढ़ में हुआ था कपिल देव का जन्म #tosnews
लेजेंड्री खिलाड़ी कपिल देव का जन्म 6 अप्रैल 1959 में चंडीगढ़ में हुआ था। कपिल देव भारत के पहले आल राउंडर खिलाडी थे जिन्होंने बैटिंग ही नहीं बाॅलिंग में भी अपना क़माल दिखाया है। कपिल देव की कप्तानी में ही भारत ने 1983 में वेस्ट इंडीज को हराकर अपना पहला वर्ल्डकप खिताब जीता था। #tosnews

6 दिसंबर को होता है आर पी सिंह का जन्मदिन #tosnews
भारत के इस पूर्व स्विंग बॉलर का जन्म 6 दिसंबर 1985 को उत्तर प्रदेश की राय बरेली डिस्ट्रिक्ट में हुआ था। आर पी सिंह 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य थे।साल 2018 में इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया था। #tosnews

6 फरवरी को जन्मे थे तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत #tosnews
एस श्रीसंत का जन्म 6 फरवरी 1983 को केरल में हुआ था। श्रीसंत भी आर पी सिंह के साथ ही 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य थे। साल 2013 में आईपीएल में फिक्सिंग के कारण श्रीसंत के ऊपर क्रिकेट खेलने पर बैन लगा था। 2019 में यह बैन हटने के बाद से श्रीसंत एक बार फिर केरल की रणजी टीम का हिस्सा बन चुके हैं। बता दें टीम इंडिया में वापसी करने की उनकी कोशिश जारी है। #tosnews

रविंद्र जडेजा के लिए भी खास है 6 तारीख #tosnews
भारत के इस स्टार खिलाड़ी का जन्म भी दिसंबर की 6 तारीख को जामनगर गुजरात में हुआ था। रविंद्र जडेजा का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में शामिल है। #tosnews

भारत के वाइस कैप्टन के लिए भी खास है 6 नंबर #tosnews
भारत के टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का भी जन्म 6 जून को महाराष्ट्र में हुआ था। अभी हाल ही में अजिंक्य की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में हराया था। #tosnews
वर्ल्ड नंबर वन बुमराह के लिए भी खास है दिसंबर की 6 तारीख #tosnews
भारत के न्यू बॉल और डेथ बॉल स्पेशलिस्ट बॉलर बुमराह का भी जन्म 6 दिसंबर को अहमदाबाद में हुआ था। हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने संजना से शादी भी रचा ली है। #tosnews

-ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com