कोरोना संकट में रेल यात्रियों के लिए खुशख़बरी, शुरू होने वाली ये स्पेशल ट्रेनें; देखें लिस्ट

कोरोना वायरस की नई लहर के बीच भारतीय रलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। इसके तहत पश्चिम रेलवे अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। ये तीन स्पेशन ट्रेने बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जंक्शन, सूरत-हटिया और उधना-छपरा स्टेशनों के बीच चलाई जाएंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यात्रियों की सुविधाओं और यात्रा की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जंक्शन, बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज, सूरत-हटिया और उधना-छपरा स्टेशनों के बीच तीन और साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन नंबर 09005

बांद्रा टर्मिनस-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 15.45 बजे चलेगी और रविवार 13.20 बजे बरौनी पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल से 28 मई, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 09006

बरौनी- बांदा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को बरौनी जंक्शन से 00.30 बजे छूटेगी और मंगलवार को 17.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से 31 मई, 2021 तक चलेगी।

कहां-कहां रुकेगी

यह ट्रेनें दोनों तरफ से बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ सिटी, फैजाबाद, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और पटना स्टेशनों पर रूकेगी। इन ट्रेनों में एसी 2-टियर कम 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

09095/09096 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज एसी सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन नंबर 09095

बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 21.45 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 3.00 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 अप्रैल से 31 मई 2021 तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 09096

सूबेदारगंज-बांदा टर्मिनस सूबेदारगंज से प्रत्येक बुधवार को 5.30 बजे छूटेगी और गुरुवार को 11.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल, 2021 से 2 जून, 2021 तक चलेगी।

कहां-कहां रुकेगी

यह ट्रेनें बोरिवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, इटावा और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच शामिल हैं।

09081/09082 सूरत-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन स्पेशल

ट्रेन नंबर 09081

सूरत-हटिया साप्ताहिक स्पेशल सूरत से हर गुरुवार को 14.20 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को 17.30 बजे हटिया पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल से 27 मई, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 09082

हटिया – सूरत साप्ताहिक स्पेशल हटिया से प्रत्येक शनिवार को 00.20 घंटे पर रवाना होगी और रविवार को 04.00 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल, 2021 से 29 मई, 2021 तक चलेगी।

कहां-कहां रुकेगी

यह ट्रेन नंदुरबार, भुसावल, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा और राउरकेला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर कम 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09087/09088 उधना-छपरा सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन नंबर 09087

उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन उधना से प्रत्येक शुक्रवार को 08.35 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 13.20 बजे छपरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 09088

छपरा-उधना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को 00.15 घंटे पर छपरा से रवाना होगी और सोमवार को 07.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अप्रैल से 2 मई, 2021 तक चलेगी।

कहां-कहां रुकेगी

यह ट्रेन नंदुरबार, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज चोकी, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

कब से शुरू होगी बुकिंग

ट्रेन नंबर 09095 की बुकिंग 10 अप्रैल, 2021 से शुरू होगी। ट्रेन नंबर 09005 और 09081 की बुकिंग 12 अप्रैल, 2021 से शुरू होगी और ट्रेन नंबर 09087 की बुकिंग 14 अप्रैल, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों पर IRCTC की वेबसाइट पर खुलेगी।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com