IPL 2021: भारतीय टीम के पूर्व बैट्समैन ने बताया प्लेऑफ टीमों का नाम

IPL, cricket, Akash Chopra

IPL 2021: भारतीय टीम के पूर्व बैट्समैन ने बताया प्लेऑफ टीमों का नाम, चेन्नई व बैंग्लोर रेस से बाहर #tosnews

दुनिया की सबसे बड़ी cricket लीग का आगाज 9 अप्रैल को हो चुका है। इसी के साथ cricket एक्सपर्ट्स ने भी अपने-अपने प्रिडिक्शन करना शुरू कर दिया है। IPL के आगाज से ठीक पहले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और cricket कॉमेंटेटर Akash Chopra ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इस सीजन के टॉप 4 टीमों के नामों की घोषणा कर दी है। उन्होंने चेन्नई और बैंग्लोर को प्लेऑफ की रेस से बाहर बताया है। तो चलिए जानते हैं कि Akash Chopra ने किन-किन टीमों को प्लेऑफ में जगह दी है। #tosnews

5 बार चैंपियन रही Mumbai Indians बन सकती है विजेता #tosnews

Akash Chopra ने MI की टीम को सभी टीमों से कहीं आगे खड़ा किया है। उनके अनुसार MI की टीम को हरा पाना दूसरी टीमों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। मुंबई की टीम के किसी भी डिपार्टमेंट में कोई भी कमी नहीं दिखती। अगर इस टीम को हराना है तो किसी भी टीम को अपना 200 प्रतिशत देना होगा। Akash Chopra की माने तो मुंबई के पास खिताबों की हैट्रिक लगाने का पूरा मौका है और अगर वो ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो IPL की हिस्ट्री में ऐसा करने वाली पहली टीम बन जाएगी। #tosnews

अधूरा काम पूरा कर सकते हैं Delhi Capitals #tosnews

Akash Chopra की माने तो मुंबई के बाद अगर किसी टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार कहा जा रहा है तो वो Rishabh Pant की टीम हो सकती है। दिल्ली की टीम में पावर हिटिंग की कोई कमी नहीं है। टीम में Kagiso Rabada जैसा डेथ बाल बॉलर है। इसी के साथ Ashwin जैसा चलाक स्पिनर है। दिल्ली की टीम मैच विनर खिलाड़ियों से सजी पड़ी है। दिल्ली का अगर अपने पूरे पोटेंशियल के साथ मैदान में उतरेगी तो वो MI जैसी धाकड़ टीम को भी धूल चटा सकती है। #tosnews

डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं Sunrisers Hyderabad #tosnews

Akash Chopra David Warner की टीम को इस सीजन का डार्क हॉर्स मानते हैं। Akash Chopra के अनुसार Jonny Bairstow और Jason Roy टी 20 का सबसे सफल ओपनिंग पेयर है। दोनों खिलाडी अगर फार्म में रहे तो विपक्षी टीम पर भारी पड़ सकते हैं। इसके अलावा Bhuvneshwar Kumar के फिट होने से इंडियन पेसर से सजी इस टीम में एक नई ऊर्जा आ गई है। Sunrisers Hyderabad ने इस नीलामी में Mujeeb Ur Rahman को टीम में शामिल करके टूर्नामेंट का सबसे अच्छा स्पिन अटैक बना लिया है। Mujeeb Ur Rahman और Rashid Khan की स्पिन जोड़ी किसी भी टीम को दिक़्क़त में दाल सकती है। #tosnews

नए नाम के साथ किस्मत भी बदल सकते हैं Punjab Kings #tosnews

Akash Chopra मानते हैं कि Dawid Malan के आ जाने से Punjab Kings टीम काफी मजबूत हुई है। बता दें कि K.L Rahul की कैप्टेंसी में टीम अच्छा करने वाली है। वहीं अगर Chris Gayle थोड़ी मदद करते हैं तो टीम का प्लेऑफ में पहुंचना आसान हो जायेगा। #tosnews

ऋषभ वर्मा

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com